रायपुर(ईएमएस)। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने आरोप लगाया है कि नई शिक्षा नीति लागू होने के बावजूद छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में 11वीं और 12वीं के छात्रों को अब तक एनसीईआरटी आधारित नया सिलेबस नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि शिक्षक और छात्र दोनों नए पाठ्यक्रम के इंतज़ार में हैं, लेकिन शिक्षा विभाग ने अब तक किताबें उपलब्ध नहीं कराईं। धनंजय ठाकुर ने कहा कि सिलेबस नहीं मिलने के कारण शिक्षक अंदाजे से निजी प्रकाशकों की पुस्तकों से पढ़ा रहे हैं, जिनकी प्रामाणिकता संदिग्ध है। ऐसे में सरकार का शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने का दावा सिर्फ दिखावा है। उन्होंने आरोप लगाया कि नई शिक्षा नीति के तहत मासिक परीक्षा लेने का दबाव शिक्षकों पर बनाया जा रहा है, जबकि छात्रों ने नए सिलेबस के मुताबिक पढ़ाई ही नहीं की है। “बिना सिलेबस के परीक्षा कैसे होगी और पढ़ाई की गुणवत्ता कैसे सुधरेगी?” उन्होंने सवाल उठाया। धनंजय ठाकुर ने यह भी कहा कि युक्ति उपकरण के कारण पहले से ही विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की कमी है, ऊपर से नई शिक्षा नीति को लागू करने में लापरवाही बच्चों के भविष्य को अंधकार में धकेल रही है। उन्होंने सरकार पर शिक्षा व्यवस्था को जर्जर करने का आरोप लगाया। सत्यप्रकाश(ईएमएस)09 अगस्त 2025