क्षेत्रीय
फिरोजाबाद(ईएमएस) जनपद के थाना नारखी क्षेत्र में एक नवविवाहिता ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से परिवार और गांव में मातम छा गया। जानकारी के अनुसार, लतीफपुर कोटला निवासी गीता पत्नी शिवम ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर फांसी लगा ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका का मायका खेरिया खुर्द में है। पुलिस ने मायके पक्ष को घटना की जानकारी दे दी है। थानाध्यक्ष नारखी राकेश गिरी ने बताया कि मायके वालों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। ईएमएस