फिरोजाबाद(ईएमएस) जनपद पुलिस ने शनिवार की रात से रविवार सुबह तक चलाए गए विशेष अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में एनबीडब्ल्यू (NBW), एसआर और अन्य वांछित वारंटियों को निशाना बनाया गया। पुलिस ने रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक अभियान चलाकर कुल 98 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जिनमें 85 एनबीडब्ल्यू वारंटी और 13 अन्य वांछित अभियुक्त शामिल हैं। सभी को विधिक कार्रवाई के लिए अदालत में पेश किया जाएगा। थानावार गिरफ्तारी का विवरण इस प्रकार है: - सिटी सर्किल – उत्तर (06), दक्षिण (07), रसूलपुर (03), रामगढ़ (04) - टूण्डला सर्किल – टूण्डला (06), पचोखरा (04), नारखी (02), नगला सिंघी (01), रजावली (02) - सिरसागंज सर्किल – सिरसागंज (11), नगला खंगर (01), नसीरपुर (06) - शिकोहाबाद सर्किल – शिकोहाबाद (08), खैरगढ़ (01) - जसराना सर्किल – जसराना (09), एका (13), फरिहा (01) - सदर सर्किल – मटसेना (05), बसई मोहम्मदपुर (03), लाइनपार (05) महज 5 घंटे में 98 वारंटियों की गिरफ्तारी पुलिस की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के अभियान आगे भी लगातार चलाए जाएंगे ताकि जनपद के वांछित अपराधियों को जेल भेजा जा सके। ईएमएस