दो घंटे १० मिनट तक चलती रही सर्जरी, आपरेशन सफल छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने एक बार फिर से कमाल कर दिया है। एक महिला का सफल ऑपरेशन करके डॉक्टरों ने उसे दूसरा जीवन दिया है। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने शनिवार को जिला अस्पताल में चौरई के माचागोरा निवासी जयसिंह की पत्नी की सर्जरी कर उसके पेट से पांच किलो का ट्यूमर निकाला। उसकी जान बचाकर उसे नया जीवन दिया है। सर्जरी के बाद महिला मरीज स्वस्थ है। खास बात यह है कि इतने भारी वजन के ट्यूमर का यह ऑपरेशन महिला जिला अस्पताल में हुआ है। सफल ऑपरेशन करने वाली मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की टीम में डॉ हेमंत अहिर्वार डॉ निर्मल ठाकुर एनेस्थीसिया बिभाग से डॉ अश्विनी पटेल डॉ निकिता श्रीवास्तव डॉ कल्पित दूबे ओट स्टाफ में कृपा सिस्टर शामिल थी। मेडिकल कॉलेज से सबद्ध जिला अस्पताल के सर्जरी विभाग की टीम ने बताया कि इस मामले में न तो कोई चिकित्सक महिला की हालत को देखते हुए आपरेशन के लिए तैयार हो रहे थे। ऐसे में मेडिकल कॉलेज की सर्जरी विभाग की टीम ने बड़ा रिस्क लेते हुए मरीज और मरीज़ कि परिवार वालो की कॉउंसिल की इसके बाद मरीज़ का ऑपरेशन शनिवार ३० अगस्त को मेडिकल कॉलेज की सर्जरी और एनेस्थीसिया की टीम ने मिल कर इस जटिल ऑपरेशन को सफलता पूर्वक किया। आठ माह से परेशान थी महिला बुजुर्ग मरीज पिछले 7-8 महीनों से पेट दर्द से परेशान थी और कुछ महीनों पहले पेट में गोला भी महसूस करने लगी थी इसके लिए उसने जबलपुर , नागपुर के बड़े अस्पताल के साथ छिंदवाड़ा कि भी कई अस्पतालों में चक्कर काट चुकी थी पर ऑपरेशन में रिस्क ज़्यादा होने की वजह से मरीज़ ने ऑपरेशन नहीं करवाया। महिला के परिजन जब १८ अगस्त को उसे जांच के लिए मेडिकल अस्पताल लाए कुछ जांचो के बाद डॉक्टर रिस्क लेने को तैयार हुए और उसका सफल आपरेशन कर दिया। ईएमएस / 30/08/2025