क्षेत्रीय
09-Aug-2025


रायपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की गौठान योजना का नाम बदलकर ‘गौधाम’ के रूप में संचालित करने के निर्णय पर कांग्रेस ने भाजपा सरकार को घेरा है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने इसे भाजपा का यू-टर्न बताते हुए कहा कि 20 महीनों तक योजना बंद रखने के बाद सरकार अब मजबूरी में इसे फिर शुरू कर रही है। वर्मा ने आरोप लगाया कि राजनीतिक दुर्भावना के चलते भाजपा ने 10 हजार से अधिक गौठानों पर ताले जड़ दिए, जिससे सैकड़ों गौवंश सड़कों पर मारे गए और हादसों में वृद्धि हुई। उन्होंने कहा कि योजना बंद होने से किसान खुली चराई से परेशान हैं, सड़क दुर्घटनाएं बढ़ी हैं और गौ तस्करी में भी इजाफा हुआ है। कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार की नीतियों में न समन्वय है, न ठोस कार्ययोजना। नगरीय निकाय, पंचायत और हाईवे अथॉरिटी के बीच तालमेल न होने से हादसे थम नहीं रहे हैं। वर्मा ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के समय गोबर और गौमूत्र खरीदी के कारण पशुपालक मवेशियों को बांधकर रखते थे, जबकि अब वे खुले में घूम रहे हैं और कांजी हाउस खाली पड़े हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार सिर्फ कमीशन के लालच में ‘गौ-अभ्यारण’ की बात कर रही है, जो अन्य भाजपा शासित राज्यों में असफल रही है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के आगर मालवा में भाजपा सरकार गौ-अभ्यारण चलाने में विफल रही और इसे एनजीओ को सौंपना पड़ा। छत्तीसगढ़ में भाजपा ने पहले गौठानों की आलोचना की, लेकिन अब नाम बदलकर ‘गौधाम’ के रूप में इसे चालू करने को मजबूर है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)09 अगस्त 2025