दुर्ग(ईएमएस)। रक्षाबंधन के अवसर पर रिसाली में महिला संगठनों ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों को राखी बांधकर उनके लंबे जीवन, अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाली की कामना की। इस मौके पर BSF जवानों ने भी बहनों के स्नेह को सम्मानपूर्वक स्वीकार करते हुए राष्ट्र रक्षा के अपने संकल्प को दोहराया। स्पेशल-ऑप्स के सामरिक मुख्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में देशभक्ति के गीत गूंजते रहे और माहौल भावनाओं से भरा रहा। जवानों ने कहा कि राखी का यह बंधन केवल रक्षा का प्रतीक नहीं, बल्कि देश की एकता और भाईचारे का संदेश भी देता है। शिव शक्ति महिला समिति की अध्यक्ष नीता चौरसिया के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में सैल्यूट तिरंगा फाउंडेशन, इस्पात नगर महिला मंडल, महिला उत्थान मंडल, राष्ट्र सेविका समिति और जीविका एसएचजी समूह की महिलाएं शामिल हुईं। कार्यक्रम में दुर्ग सांसद विजय बघेल की पत्नी रजनी बघेल की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा बढ़ाई। आयोजन के दौरान बहनों ने जवानों के साहस और राष्ट्र सेवा को सलाम किया और यह संदेश दिया कि सीमा पर तैनात हर सिपाही के पीछे पूरा देश परिवार की तरह खड़ा है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)09 अगस्त 2025