11-Aug-2025


--जिलाधिकारी को आवेदन देते पं. संदीप शर्मा हाथरस (ईएमएस)। ब्रज के प्रसिद्ध ऐतिहासिक लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज महोत्सव के 114वें आयोजन में होने वाले अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल के संयोजक पद के लिए ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष एवं हिंदू जागरण मंच जिलाध्यक्ष पं. संदीप शर्मा ने जिलाधिकारी को आवेदन सौंपा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में वरिष्ठ सामाजिक लोग और पहलवान उनके समर्थन में मौजूद रहे। समर्थकों ने उन्हें संयोजक बनाने की मांग करते हुए तन, मन, धन से सहयोग का आश्वासन दिया। संदीप शर्मा ने कहा कि यदि यह दायित्व मिला तो दंगल को ऐतिहासिक रूप से आयोजित कर रिकॉर्ड बनाया जाएगा। ईएमएस/नीरज चक्रपाणी/ 11 अगस्त 2025