हाथरस (ईएमएस)। आगरा-अलीगढ़ रोड पर थाना चंदपा क्षेत्र में ट्रक ने बाइक सवार दंपति और उनके दो बच्चों को टक्कर मार दी। हादसे में आठ वर्षीय रिया की मौके पर मौत हो गई, जबकि धर्मेंद्र, उनकी पत्नी खुशबू और चार वर्षीय बेटी पूर्वी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल से अलीगढ़ रेफर किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। ईएमएस/नीरज चक्रपाणी/ 11 अगस्त 2025