11-Aug-2025


हाथरस (ईएमएस)। गांव सीकुर में घर-घर तक पानी पहुंचाने के लिए एक टंकी का निर्माण किया गया और गांव में पाईप लाईन बिछा दी गई। मगर पाईप लाईन बिछाने के लिए खोदी गई जमीन अभी तक ठीक नहीं की। जिससे गांव की गलियों की हालत काफी खस्ता है। यहां लोगों का निकलना बडा ही मुश्किल हो रहा है। वहीं एक ग्रामीण के घर के तीन ओर पानी जमा होने के कारण उसके मकान केे धराशायी होने का खतरा मंडरा रहा है। गांव सीकुर में घर-घर पानी पहुंचाने के लिए जब खडंजों को खोदा गया तो उसमें पाईप लाई बिछाई गई। उसके बाद वैसे ही मिट्टी डालकर खुदाई को बंद कर दिया गया। न तो टाईल्स को सही तरीके से बिछाया गया और नहीं सीमेंटेड मार्ग में उसे दुरूस्त किया गया। जिसके परिणामस्वरूप लोगों का गलियों में निकलना काफी मुश्किल हो गया है। थोडी बरसात के कारण गांव की गलियों में कीचड और गंदगी का साम्राज्य पैदा हो गया है। वहीं गांव के खजान सिंह पुत्र यादराम के मकान के तीन ओर पानी भर गया है। जिससे उसका मकान धराशायी कब हो जाए कहा नहीं जा सकता। हालांकि इस बावत खजान सिंह एवं अन्य ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से भी शिकायत की हैं मगर कुंभकरणीय नींद में होने के कारण अफसरान का कोई ध्यान नहीं है। गांव के लोगों में गली के खडजों और जलभराव को लेकर काफी रोष व्याप्त है। ईएमएस/नीरज चक्रपाणी/ 11 अगस्त 2025