11-Aug-2025


हाथरस (ईएमएस)। सिकंद्राराऊ कस्बा के कासगंज रोड स्थित क्षेत्रीय सहकारी समिति लि पर मंगलवार को किसानों ने यूरिया वितरण में मनमानी और अतिरिक्त वसूली का आरोप लगाया। किसानों के अनुसार 266 रुपये के सरकारी मूल्य की जगह 275 रुपये में यूरिया बेचा जा रहा था। विरोध पर प्रभारी ने पल्लेदार न मिलने और प्राइवेट मजदूर रखने की मजबूरी बताई। किसानों ने इसे आर्थिक शोषण करार दिया। ईएमएस/नीरज चक्रपाणी/ 11 अगस्त 2025