11-Aug-2025


हाथरस (ईएमएस)। उप क्रीड़ा अधिकारी काशी नरेश यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के उपलक्ष्य में 15 अगस्त को सुबह 7 बजे 5 किमी क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन होगा। दौड़ जिला अधिकारी कार्यालय से शुरू होकर नगला हीरा सिंह चौराहा (महाकालेश्वर महादेव मंदिर से आगे) तक जाकर पुनः कलेक्ट्रेट पर समाप्त होगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रवेश निःशुल्क है। प्रथम 6 विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। ईएमएस/नीरज चक्रपाणी/ 11 अगस्त 2025