14-Aug-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। अशोका गार्डन थाना इलाके में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया है की नविवाहिता ने पति से बाजार ले जाने की बात कही थी, पति शाम को ले जाने की बात कहकर अपने काम पर चला गया, बाद में पत्नि ने उसे फोन लगाकर कहा की वह उसे बाजार नहीं लेकर गया तो वह फांसी लगा लेगी। उसकी बात सुनकर पति फौरन घर पहुंचा वहॉ उसे पत्नी का शरीर फांसी के फंदे पर लटका नजर आया। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोनिका पति सोनू (19) मूल रुप से शमशाबाद, जिला विदिशा की रहने वाली थी। दोनो ने बीते साल दिसंबर माह में आर्य समाज मंदिर से प्रेम विवाह किया था। इसके बाद से सोनू और मोनिका एक साथ राजीव नगर सेमरा में किराए के मकान में रहते थे। सोनू ने पुलिस को बताया कि मोनिका घरेलू महिला थी, और वह प्राइवेट काम करता है। मंगलवार शाम मोनिका ने उससे मार्केट चलने की जिद की थी। इस पर सोनू ने उससे कहा कि वह काम से वापस आने के बाद उसे बाजार ले चलेगा। शाम करीब 7 बजे तक सोनू काम से घर नहीं लौटा तब मोनिका ने उसे फोन किया और कहा कि यदि मुझे मार्केट लेकर नहीं चले तो मैं फांसी लगा लूगी। उसकी बातो से डरकर सोनू फौरन ही घर पहुंचा। लेकिन तब तक मोनिका फांसी लगा चुकी थी। उसने किसी तरह मोनिका को फंदे से उतारा और इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया था। अस्पताल में बुधवार सुबह इलाज के दौरान मोनिका की मौत हो गई। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुचीं पुलसि ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरु कर दी है। जॉच टीम ने बताया की मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आगे की जॉच में मृतका के पति सहित उसके मायके वालो के बयान दर्ज किये जायेगें जिसके बाद ही आत्महत्या का सही कारण साफ हो सकेगा। मामला नव विवाहिता से जुड़ा होने के कारण इसकी जॉच के एसीपी को सौंपी गई है। जुनेद / 14 अगस्त