भोपाल(ईएमएस)। निशातपुरा थाना इलाके में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। शुरुआती जॉच में सामने आया है कि मृतक की पत्नि अनबन के कारण बीते 3 साल से अपने मायके में रह रही थी, इसी बात को लेकर वह काफी दुखी रहता था। थाना पुलिस ने बताया कि मकान नंबर-50, न्यूज जेल रोड पलासी थाना निशातपुरा में रहने वाला सोहन सिंह सिसोदिया पिता हरिसिंह सिसोदिया (30) मोबाइल सिम पोर्ट करने का काम करता था। सोहन की साल 2019 में खजूरी कलां अवधपुरी में रहने वाली युवती से शादी हुई थी। शादी के बाद कुछ दिन तक तो उसकी पत्नि उसके साथ रही। कुछ समय बाद आपसी अनबन के कारण पत्नी अपने माता-पिता के साथ मायके जाकर रहने लगी थी। परिजनों के कहने के बाद ही वह पत्नी को लेने नहीं जा रहा था, उसका कहना था, कि पत्नी अपनी मर्जी से मायके गई है, इसलिये वह उसे लेने नहीं जाएगा। सोहन के नहीं जाने की जिद पर अड़ा देख उसके माता-पिता बहू को वापस लाने के लिये उसके घर चुके थे, लेकिन बहू ने चलने से मना कर दिया। करीब तीन साल से पत्नि मायके से ससुराल वापस नहीं लौटी। इस बात को लेकर सोहन काफी तनाव और दुख में रहता था। परिवार वालो ने पुलिस केा बताया की मंगलवार शाम काम से लौटने के बाद सोहन ने परिवार के साथ खाना खाया और सोने के लिये अपने कमरे में चला गया था। अगली सुबह करीब 8 बजे तक जब सोहन उठकर बाहर नहीं आया तब परिजन उसे देखने के लिये उसके कमरे में पहुंचे तो उन्हें बेटे सोहन का शव फांसी के फंदे पर लटका दिखाई दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनो को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है फिलहाल घटनास्थल की छानबीन के दौरान कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस आगे की जॉच कर रही है। जुनेद / 14 अगस्त