भोपाल(ईएमएस)। शहर के हबीबगंज थाना इलाके में झूला झूलते समय एक 12 साल के मासूम के गले में झूले की साड़ी का फंदा कसने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सांई बाबा नगर 11 नंबर स्टाप निवासी देव विश्वकर्मा पुत्र ओम प्रकाश (12) स्कूली छात्र था। सावन के महिने में उसके घर के आगे बच्चों को झूलने के लिए साड़ी का झूला बांधा गया था। बीती शाम करीब साढ़े पांच बजे देव अपने दोस्तों के साथ घर के सामने डले झूले पर झूल रहा था। अचानक ही साड़ी का फंदा उसके गले में कसा गया। जिससे वह बेसुध हो गया। हादसे की जानकारी लगते ही परिजनों ने उसे फौरन ही इलाज के लिये एम्स में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जुनेद / 14 अगस्त