14-Aug-2025
...


शहर में एटीएम काटकर चोरी की सनसनीखेज बारदात का खुलासा* अंतर्राज्यीय एटीएम कटिंग गिरोह के उत्तरप्रदेश निवासी 02 सदस्य गिरफ्तार* आरोपियों से 2,05,000 रुपये नकदी व घटना में प्रयुक्त कार जप्त* गुना (ईएमएस) । गुना पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों में तत्परता से कार्यवाहियां कर इन अपराधों के आये दिन खुलासे किये जा रहे हैं । इसी तारतम्‍य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुना श्री मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं सीएसपी गुना सुश्री प्रियंका मिश्रा के पर्यवेक्षण में गुना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सी.पी.एस. चौहान और उनकी टीम द्वारा शहर में एटीएम कटिंग कर नकदी रुपये चोरी के मामले में सक्रियता से कार्यवाही करते हुए महज दो हफ्ते में ही चोरी की सनसनीखेज बारदात का खुलासा किया गया है । दिनांक 01-02 अगस्त 2025 की मध्यरात किन्ही अज्ञात लोगों द्वारा गुना के ओद्यौगिक क्षेत्र स्थित जैन धर्मकांटे के सामने एसबीआई एटीएम को गैस कटर से काटकर 7,99,900 रुपये चुराकर ले जाने पर से फरियादी शादिक खान FSS कंपनी (जो एसबीबाई के एटीएम, काट्रेक्ट पर संचालित करती है ) की रिपोर्ट पर से गुना कोतवाली में अप.क्र. 436/25 धारा 305 बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया था । गुना पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के द्वारा एटीएम कटिंग कर चोरी की उक्त घटना को गंभीरता से लेकर प्रकरण के अज्ञात आरोपियों की जल्द से जल्द पतारसी कर उन्हें गिरफ्तार करने और चोरी गए रुपये बरामद किए जाने के निर्देश दिए गए एवं इस हेतु सीएसपी गुना श्रीमती प्रियंका मिश्रा के पर्यवेक्षण में गुना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सी.पी.एस. चौहान के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग 03 टीमें गठित की गई जिनमें पुलिस के तकनीकी विशेषज्ञों को शामिल किया गया एवं जिन्हें आवश्यक दिशा निर्देश देकर अज्ञात आरोपियों की पतारसी में लगाया गया । पुलिस टीमें तत्काल सक्रिय हुईं और अज्ञात आरोपीयों की पहचान हेतु घटना स्थल व आसपास के सीसीटीव्ही कैमरे खंगाले गए जिसमें पाया गया कि एक मारुति रिट्ज कार एटीएम के सामने आसपास करीब आधा घंटे घूमती रही और जिसमें से दो लोग उतर कर एटीएम तरफ गए और फिर वापस कार में बैठकर वहां से चले गए । इसके बाद अन्य और कैमरों की मदद से कार MP07 CA 9122 का नंबर पता किया और कार मालिक की जानकारी प्राप्त की गई जो ग्वालियर का होने से पुलिस की एक टीम तत्काल ग्वालियर के लिए रवाना हुई और उक्त पते पर वाहन मालिक की जानकारी ली गई तो मालिक का नाम गलत पाया गया । इसके बाद वापस आकर गुना में प्रवेश करने वाली सभी सडकों पर लगे कैमरे चैक किए गए तो बजरंगगढ तरफ से उसी हुलिए की मारुति रिट्ज कार आते दिखी जिसके संबंध में बजरंगगढ टोल से जानकारी लेने पर उक्त कार का असली नंबर UP16 AK 1792 पाया गया और जिसकी तलाश में पुलिस की अलग-अलग टीमें नोएडा, गुडगांव, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, राजस्थान पहुंची और जहां पर उक्त कार की सघन तलाश की गई, जिससे पुलिस के हाथ कुछ सुराग जरुर लगे । इसके बाद पुलिस द्वारा कार की तलाश हेतु अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय किया और स्वयं के द्वारा भी कार की तलाश के सघन प्रयास किए गए । जिसके परिणाम स्वरुप आज दिनांक 14 अगस्त 2025 की सुबह उक्त मारुति रिट्ज कार क्रमांक UP16 AK 1792 के संबंध में मुखबिर से जानकारी मिलने पर पुलिस द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंच कर कार को तलाश किया तो जहां पर कार खडी हुई दिखी जिसे घेरकर देखा तो उसमें दो लोग बैठे थे, जिन्हें हिरासत में लेकर नाम पता पूछने पर उनके द्वारा अपने नाम मनपाल पुत्र असरफी लाल राजपूत उम्र 28 साल निवासी भूतेश्वर मोहल्ला कासगंज उत्तरप्रदेश एवं राहुल उर्फ लल्लू पुत्र तुलसीराम राजपूत उम्र 28 साल निवासी ग्राम बिलावाली कासगंज उत्तरप्रदेश के होना बताए, जिनकी व कार की तलाशी लेने पर मनपाल राजपूत की जेब से 50 हजार रुपये एवं राहुल राजपूत से 1,55,000 रुपये कुल 2,05,000 रुपये बरामद हुए एवं जिनसे गुना में एटीएम चोरी के संबंध में पूछने पर उनके द्वारा चोरी करना स्वीकार किया एवं बताया कि उनके द्वारा अपने साथी शहजाद पुत्र ईसब मेवाती निवासी ग्राम मजीद थाना ताउडू जिला नूह हरियाणा के साथ मिलकर एटीएम कटिंग कर रुपयों की चोरी की गई थी । साथ ही बताया कि एटीएम काटते वक्त 500 की एक गड्डी व 200 की दो गड्डी कुल 90 हजार रुपये जल गए थे बाकि 7,09,400 रुपये मिले, जिनमें से मनपाल के हिस्से में 01 लाख रुपये, राहुल के हिस्से में 1.55 लाख एवं शहजाद खान के हिस्से में 3,59,400 रुपये तथा जले हुए नोटों को रास्ते में किसी नदी में फेंकना बताया । पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से 2,05,000 रुपये नकदी, घटना में प्रयुक्त मारुति रिट्ज कार कीमती 2,35,000 रुपये व एक सब्बल कुल मशरुका कीमती 4,40,000 रुपये का बरामद किया गया । प्रकरण में तीसरा आरोपी शहजाद खान अभी फरार है जिसकी तलाश जारी है और जिसे भी शीघ्र गिरफ्तार कर शेष माल बरामद किया जावेगा । एटीएम कटिंग कर चोरी की बारदात करने वाले उक्त तीनों आरोपी एटीएम काटने में माहिर हैं जिनके द्वारा गुना के अतिरिक्त मध्‍यप्रदेश के शिवपुरी, श्‍योपुर, मुरैना एवं उत्‍तरप्रदेश के कई शहरों में भी इस प्रकार की घटनाएं की गई हैं । गुना में घटना कारित करने से पहले इनके द्वारा द्वारा मुरैना, भिण्ड, ग्वालियर, शिवपुरी में भी रैकी की गई बाद गुना आकर एटीएम काटने की घटना की गई थी । तीनों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड निम्‍नानुसार है :- आरोपी मनपाल पुत्र अशरफीलाल राजपूत पिवासी भूतेश्वर मोहल्ला कासगंज (1) थाना सिकंदररा जिला हाथरस (उ.प्र.) - अप.क्र. 743/17 धारा 279, 338 ipc (2) थाना दारुला जिला मेरठ (उ.प्र.) - अप.क्र. 325/23 धारा 307 ipc एवं 25, 3 आर्म्स एक्ट (3) थाना ट्रांसपोर्ट नगर जिला मेरठ (उ.प्र.) - अप.क्र. 149/23 धारा 379, 411 ipc (4) थाना सिटी कोतवाली एटा जिला एटा (उ.प्र.) - अप.क्र. 826/22 धारा 457, 380, 427 ipc (26 लाख रुपये एटीएम काटकर ले गये थे) (5) थाना सिटी कोतवाली जिला गुना – अप.क्र. 436 /25 धारा 305 BNS (7,99,400 रुपये एटीएम काट कर ले गये थे) आरोपी राहुल पुत्र हुलसीराम राजपूत निवासी ग्राम ढीलावाली कासगंज (1) थाना कासगंज जिला कासगंज (उ.प्र.) - अप.क्र. 718/23 धारा 9 आर्म्स एक्ट (2) थाना कासगंज जिला कासगंज (उ.प्र.) - अप.क्र. 582/25 धारा 115(2), 191(2), 352,76 BNS (3) थाना सिटी कोतवाली जिला गुना – अप.क्र. 436 /25 धारा 305 BNS फरार आरोपी शहजाद पुत्र ईसब मेवाती निवासी ग्राम मजीद थाना ताउडू जिला नूह हरियाणा (1) थाना सिटी कोतवाली एटा जिला एटा (उ.प्र.) - अप.क्र. 826/22 धारा 457, 380, 427 ipc (2) थाना सबलगढ़ जिला मुरैना - अप.क्र. 634/23 धारा 380 ipc (21,46,0000 रुपये एटीएम काट कर ले गये थे) (3) थाना सिटी नूह जिला नूह हरियाणा – अप.क्र. 324/23 धारा 174(1) (4) थाना सिटी कोतवाली जिला गुना – अप.क्र. 436 /25 धारा 305 BNS बारदात का तरीका- आरोपीगण द्वारा गिरोह बनाकर घटनाएं की जाती हैं आरोपी मनपाल राजपूत व उसके साथियों को एटीएम काटने में महारथ हासिल है, जिनके द्वारा घटना करने से पहले रैकी कर हाईवे पर स्थित एटीएम जिनमें गार्ड नही होते हैं उन एटीएम को चिन्हित किया जाता है और एटीएम के कैमरों पर स्प्रे मारकर तथा अलार्म का कनेक्शन काटते हुए गैस कटर व अन्य संसाधनों से एटीएम मशीन काटकर रुपये चोरी कर लिए जाते हैं । सराहनीय भूमिका- गुना कोतवाली- थाना प्रभारी निरीक्षक सी.पी.एस. चौहान, उपनिरीक्षक कुशल पाल, उपनिरीक्षक रूहिल शर्मा, प्रधान आरक्षक उमेश शर्मा, प्रधान आरक्षक दीपक तोमर, आरक्षक जितेन्‍द्र वर्मा, आरक्षक आदित्‍य सिंह कौरब, आरक्षक मनोज रघुवंशी, आरक्षक विनय धाकड, आरक्षक दीपेश, आरक्षक शिव रघुवंशी एवं आरक्षक नीरज रघुवंशी । सीसीटीव्ही कंट्रोल- निरीक्षक रेडियो विकास उपाध्याय, सउनि भूपेन्द्र सेंगर, आरक्षक ओमचरण कुशवाह, आरक्षक राजेश जाटव, महिला आरक्षक प्रिया एवं महिला आरक्षक साक्षी सायबर सेल- आरक्षक कुलदीप यादव एवं आरक्षक भूपेन्द्र खटीक । सीताराम नाटानी /ईएमएस/14अगस्त2025