14-Aug-2025
...


- अगवा कर फार्महाउस में 16 घंटे बंधक बनाकर लगाया मारपीट का आरोप भोपाल(ईएमएस)। क्राइम ब्रांच की पकड़ में आये ड्रग तस्कर यासीन मछली के चाचा शारिक मछली से पीड़ित एक व्यक्ति सामने आया है। उसका आरोप है कि शारिक ने उसे अगवा कर हथाईखेड़ा के फार्महाउस में 16 घंटे बंधक बनाया। वहॉ उसके साथ मारपीट की गई और छोड़ने के एवज में 50 हजार की फिरौती वसूली। पीड़ित ने इसकी लिखित शिकायत अशोका गार्डन थाने में की है। पीड़ित राजेश तिवारी पिता स्व. भगवान दास तिवारी निवासी अशोका गार्डन रेलवे के कर्मचारी रहे हैं। उनका आरोप है कि शारिक को एक मंत्री का संरक्षण था। जिसके चलते राजेश के खिलाफ हत्या के प्रयास का फर्जी केस दर्ज कराया गया। केस दर्ज होने के कारण उन्हें रेलवे की नौकरी से हाथ धोना पड़ा। राजेश का कहना है कि शारिक उनसे केवल इस वजह से नाराज था क्योंकि कॉलोनी में लगाई जाने वाली गणेश झांकी में शारिक और उसके करीबी मंत्री का पोस्टर या बैनर नहीं लगाया गया था। राजेश तिवारी का कहना है की 2019 में शारिक उसकी झांकी पर आया था। जहां उसने दबाव बनाया कि झांकी में उसका और उसके करीबी मंत्री का बैनर लगाया जाए। उन्होनें यह कहते हुए इंकार करते हुए कहा की में धार्मिक कार्य में किसी राजनीतिक व्यक्ति का बैनर-पोस्टर नहीं लगाऊंगा। इसी बात को लेकर शारिक मछली मुझसे रंजिश रखने लगा। कुछ समय बाद शारिक ने अशोका गार्डन इलाके में उनकी दुकान को अतिक्रमण बताकर तुड़वा दिया। बाद में 29 अक्टूबर 2021 को शारिक और उसके तीन साथियों ने लाल रंग की थार कार से रिवॉल्वर अड़ाकर अशोका गार्डन इलाके से उसे अगवा कर हथाईखेड़ा के फार्महाउस पर ले गए। यहां करीब 16 घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया। बेल्ट और डंडों से पीटा गया। मेरे से जबरन ऑनलाइन 50 हजार रुपए वसूल लिए गए। जब उन्हें छोड़ा गया, तब वह पुलिस में शिकायत दर्ज कराने थाने पहुचें लेकिन उनकी शिकायत से पहले ही पुलिस ने शारिक के एक नजदीकी की शिकायत पर उनके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला कायम कर लिया था। अपनी चोटें दिखाने और काफी प्रयासो के बाद शारिक सहित तीन लोगो के खिलाफ पुलिस ने मामूली धाराओ में प्रकरण दर्ज किया था। अब मछली परिवार के खिलाफ की जा रही कार्यवाही और पुलिस द्वारा पीड़ितो के सामने आकर शिकायत करने की बात से वह भी हिम्मत कर बीती 31 जुलाई को अशोका गार्डन थाने पहुंचे और लिखित शिकायत की लेकिन इतने दिन बीत जाने पर भी पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है। जुनेद / 14 अगस्त