नई दिल्ली (ईएमएस)। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर राजधानी दिल्ली, खासकर लाल किले की सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है. खुफिया एजेंसियों के इनपुट के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी किया है. लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह को देखते हुए दिल्ली से शाहदरा के बीच रेल यातायात शुक्रवार को कुछ समय बंद रहेगा. कई ट्रेनें रद्द की गई हैं, कइयों के रूट, स्टॉपेज और टाइमिंग में बदलाव किया गया है. आतंकी, खालिस्तानी संगठनों से खतरा दिल्ली हमेशा से जैश और लश्कर के लिए एक प्रमुख टारगेट रही है. सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और टीआरएफ जैसे आतंकी संगठनों के जरिए हमला करवाने की आशंका से व्यापक तैयारियां की गई हैं. इनके अलावा खालिस्तानी संगठनों से भी खतरा है. सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तानी आतंकी संगठनों, ग्लोबल जिहादी समूहों, घरेलू आतंकी संगठनों, सिख आतंकी समूहों और पूर्वोत्तर के उग्रवादी संगठनों से खतरे की आशंका जताई है. सूत्रों का कहना है कि इन आतंकी संगठनों से वीआईपी, भीड़भाड़ वाले और प्रमुख ठिकानों को खतरा हो सकता है. सुरक्षा के लिहाज से 15 अगस्त को लाल किले के आसपास पतंग उड़ाने पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी. अगर कोई पतंग उड़ती हुई दिखाई देती है तो उसे पकड़ने के लिए काइट कैचर तैनात किए गए हैं. इन तैयारियों का मकसद राजधानी दिल्ली को सुरक्षित बनाना और स्वतंत्रता दिवस समारोह को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना है. लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह को देखते हुए दिल्ली से शाहदरा के बीच रेल यातायात अस्थायी रूप से बंद रहेगा. इन स्टेशनों के बीच रेल यातायात सुबह 06:45 बजे से 09:00 बजे तक बंद रहेगा. कई ट्रेनों को पूरी तरह, कुछ को आंशिक रूप से रद्द किया गया है. सुबोध\१४\०८\२०२५