क्षेत्रीय
16-Aug-2025


खरगोन (ईएमएस)। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर शहर सहित समूचे अंचल में भक्ति का उल्लास छाया रहा। शहर में अहिर यादव समाजजनों ने झाकियों के कारवें के साथ शोभायात्रा निकाली जिससे समूचा शहर श्रीकृष्ण भक्ति में लीन नजर आया। सुबह करीब 12 बजे अहीर यादव समाजजनों ने कुंदा तट स्थित श्री सिद्धी विनायक मंदिर परिसर से शोभायात्रा निकाली। पालकी में लड्डू गोपाल की प्रतिमा को विराजित कर शोभायाात्रा के रुप में नगर भ्रमण कराया। चल समारोह में राधा.कृष्ण की वेशभूषा में सजे बालक-बालिका सुसज्जित बग्घी में सवार थे। शोभायात्रा सराफा बाजार, एमजी रोड, टीआईटी काम्पलेक्स, बस स्टेंड, बिस्टान रोड स्थित अनाज मंडी पहुंची, यहां महाआरती के बाद सभा का आयोजन हुआ। रास्तेभर लगे स्टॉलों पर जलपान, पुष्पवर्षा एवं स्वल्पाहार कर स्वागत किया गया। ईएमएस/नाजिम शेख/ 16 अगस्त 2025