क्षेत्रीय
16-Aug-2025
...


खरगोन (ईएमएस)। जिले में पहाड़िय क्षेत्र में हुई बारिश के कारण कुंदा नदी में बाढ़ आने से कुंदा नदी पर सुखपुरी में बनी पुलिया बाढ़ में डूब गई है जिससे सुखपुरी खरगोन भाड़ली का संपर्क टूट कर कुछ घण्टे प्रभावित हुआ है पहाड़ी क्षेत्र में झमाझम बारिश से देजला-देवाड़ा बांध व अपर वेदा बांध पर बनी नदियों में बारिश का पानी आ जाने से कुंदा नदी में बाढ़ आ गई है। खरगोन जिले के कई पहाड़ी क्षेत्रों में बीती रात तेज बारिश होने के बाद खरगोन के की कुंदा नदी में आज सुबह 11 बजे अचानक बाढ़ आ गई जिससे सुखपुरी की रपट बाढ़ के पानी से पूरी तरह डूब गई पुलिस द्वारा पुलिया पर बाढ़ का पानी बढ़ने की सूचना मिलने के बाद बाढ़ग्रस्त पुलिया से लोगों को दूर हटाया गया है और पुलिया पार न करने के लिए सलाह दी खरगोन नगर की कुंदा नदी में अचानक बाढ़ का पानी धीरे-धीरे बढ़ने के कारण कुन्दा नदी के किनारे आसपास के लोगों में चिंता भी बड़ी रही भू- अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार जिले में पिछले 24 घंटे में 28.30 मिमी याने 1.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है। शनिवार को शहर में भी दिनभर बादलों की आवाजाही के बीच कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश होती रही। वहीं भगवानपुरा, सिरवेल, धुलकोट क्षेत्र में तेज बारिश से कुंदा नदी में सीजन की पहली बाढ़ का पानी आने से जलस्तर बढ़ा और कालिका माता मंदिर के सामने बने बैराज के ऊपर से भी पानी बह निकला नदी में पानी बढऩे से नालों से आकर मिल रही गंदगी और जलकुंभी बहती नजर आई। ईएमएस/नाजिम शेख/ 16 अगस्त 2025