ग्रामीण एल ई डी टीवी लेकर पहुँचे बिजली आफिस, जे ई नहीं उठता है फोन, ग्रामीणों परेशान, अधिकारी नदारत राजनांदगांव (ईएमएस)। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित सोमनी कार्यालय सहायक अभियंता उप संभाग आज जनपद पंचायत सदस्य मोहनीश धनकर के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने सोमनी विद्युत केंद्र पहुंचकर बिजली की समस्या को लेकर पहुंचे लेकिन वहां पहुंचने पर देखते हैं कि कार्यालय में ताला लगा हुआ था तत्काल जे के खोबरागड़े को फोन किया तो वह सोमनी पुलिस बल दल के साथ सोमनी विद्युत केंद्र पहुंचा। क्षेत्र वासियों ने जे ई को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।क्षेत्रवासियों ने बताया कि लो वोल्टेज के कारण और बार-बार बिजली गुल होने के कारण क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोशित नजर आए और विद्युत केंद्र सोमानी के खिलाफ जमकर नारे बाजी भी लगाई। उन्होंने कहा की इसी तरह बार-बार बिजली गुल होने के कारण क्षेत्र वासियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है घर के बच्चे बुजुर्ग महिलाओं, किसानो को भारी समस्याओ का सामना कर रहा है रात-रात भर लाइट बंद रहती है और कभी भी लाइट को बंद कर दी जाती है क्षेत्र के एक व्यक्ति अपना एलईडी टीवी लेकर भी साथ में पहुंचा था उन्होंने बताया कि लो वोल्टेज के कारण और बार-बार लाइट गुल होने के कारण उसकी टीवी उड़ चुका है। इसी तरह से घर के अन्य सामान इलेक्ट्रॉनिक सामान को भी नुकसान पहुंच रहा है. बार-बार बिजली गुल के कारण क्षेत्र के जनता में भारी आक्रोशित है। क्षेत्र वासियों ने यह भी बताया जे ई खोबरागड़े क्षेत्र के जनता द्वारा जो फोन किया जाता है उसे पर गलत तेवर से बात कर जवाब देते हैं और फोन करने पर फोन को रिसीव भी नहीं करते हैं रिसीव करने पर गलत तेवर से बात कर जवाब देते हैं। क्षेत्र वासियों ने यह भी कहा कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो क्षेत्रवासी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौक़े पर मोहनीश धनकर जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 12, शुभम पांडे जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 11,हेमचंद यादव, आलोक साहू,टिंकू राम साहू पूर्व जनपद सदस्य,प्रकाश मुनि वैष्णव,मोहन साहू,भूपेंद्र साहू, तेजराम साहू,सुमित मलघानी, विक्की साहू,दिलीप निषाद, सरपंच बैगाटोला कमल नारायण साहू,राम अवतार साहू, विजय साहू, शीतल साहू,पप्पू साहू, गीतेश साहू,वासुदेव, पुरुषोत्तम साहू,वेद लाल साहू, किशोर महाराज,एस.के.साहू, दिलीप निषाद, पिंटू साहू,राजेश साहू राजेश नेताम,कौशल साहू सहित महिलाएं एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे। धर्मेंद्र , 16 अगस्त 2025