राज्य
इंदौर (ईएमएस)। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने निगम प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस गरिमामय समारोह में नगर निगम की सेवा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। महापौर के हाथों उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए, जो उनके समर्पण और सराहनीय कार्य का प्रतीक था। इस दौरान आयुक्त शिवम वर्मा, महापौर परिषद के सदस्य, पार्षदगण और अन्य गणमान्यजन भी उपस्थित रहे। प्रकाश/15 अगस्त 2025