इंदौर (ईएमएस)। मध्य प्रदेश का इंदौर शहर एक बार फिर चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में चर्चा का केंद्र बन गया है। शहर के महाराजा तुकोजीराव अस्पताल में एक बेहद दुर्लभ बच्ची का जन्म हुआ है, जिसके दो सिर, दो दिल, चार हाथ और एक ही धड़ है। यह असाधारण मामला न सिर्फ डॉक्टरों, बल्कि पूरे देश को हैरान कर रहा है। खरगोन जिले के एक दंपत्ति की पहली संतान, इस बच्ची का जन्म 13 अगस्त को हुआ। चिकित्सकों के अनुसार यह कंजॉइंड ट्विन्स का एक अत्यंत दुर्लभ केस है। जन्म के बाद बच्ची को बेहतर देखभाल के लिए तुरंत एमवाय अस्पताल के पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीआईसीयू) में स्थानांतरित किया गया है, जहाँ उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। चिकित्सकों के अनुसार इस तरह के मामले बेहद दुर्लभ होते हैं। पिछले 24 घंटों के अवलोकन में यह देखा गया कि जब एक बच्ची रोती है तो दूसरी के अंगों में भी हलचल होती है, जो दोनों के बीच न्यूरोलॉजिकल कनेक्शन को दर्शाता है। डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची के प्रमुख अंग आपस में जुड़े हुए हैं, जिससे उन्हें अलग कर पाना लगभग असंभव है। विशेषज्ञों के अनुसार, ऐसे मामलों में जीवित रहने की संभावना 0.1% से भी कम होती है। एमटीएच अस्पताल की सुपरिटेंडेंट और वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुपमा दवे ने बताया कि यह स्थिति न तो आनुवंशिक है और न ही मां के स्वास्थ्य से जुड़ी है। यह एक दुर्लभ विकासात्मक असामान्यता है, जो हर 50,000 से 2 लाख नवजात शिशुओं में से एक में होती है। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रीति मालपानी के अनुसार बच्ची का शरीर तो एक है, लेकिन दिल दो हैं, जिनमें से एक कमजोर है। यही कारण है कि लंबे समय तक उसका जीवित रह पाना बेहद मुश्किल है। यह पिछले 23 दिनों में इंदौर में हुआ दूसरा ऐसा मामला है। इससे पहले, 22 जुलाई को भी एमटीएच अस्पताल में दो सिर वाली एक बच्ची का जन्म हुआ था, जिसकी 16 दिनों बाद मृत्यु हो गई थी। इस बच्ची का जन्म चिकित्सा विज्ञान के लिए एक महत्वपूर्ण केस स्टडी बन गया है। प्रकाश/15 अगस्त 2025