राष्ट्रीय
16-Aug-2025
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए बड़ा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म में एक पोस्ट करते हुए कहा, कि चोरी-चोरी चुपके-चुपके अब और नहीं, जनता जाग गई है। इसी के साथ राहुल गांधी ने 17 अगस्त से बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत करने का भी ऐलान कर दिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा, 17 अगस्त से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के साथ हम बिहार की धरती से वोट चोरी के खिलाफ सीधी लड़ाई छेड़ रहे हैं। यह केवल एक चुनावी मुद्दा नहीं, बल्कि लोकतंत्र, संविधान और ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के सिद्धांत की रक्षा का निर्णायक संग्राम है। कांग्रेस ने इस विशेष यात्रा को वोटर अधिकार यात्रा नाम दिया है, जिसकी शुरुआत 17 अगस्त को रोहतास जिले के सासाराम से की जाएगी। यह यात्रा बिहार के 23 जिलों से होकर गुजरेगी। यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राजद नेता तेजस्वी यादव और ‘इंडिया’ गठबंधन के अन्य घटक दलों के नेता भी शामिल होंगे। जानकारी अनुसार 18 अगस्त: औरंगाबाद, 19 अगस्त: गया और नवादा, 20 अगस्त: विश्राम, 21 अगस्त: लखीसराय और शेखपुरा, 22 अगस्त: मुंगेर और भागलपुर, 23 अगस्त: कटिहार, 24 अगस्त: पूर्णिया और अररिया, 26 अगस्त: सुपौल, 27 अगस्त: दरभंगा और मुजफ्फरपुर, 28 अगस्त: सीतामढ़ी और मोतिहारी, 29 अगस्त: बेतिया, गोपालगंज और सीवान, 30 अगस्त: छपरा और आरा और 31 अगस्त को विश्राम रहेगा। इस यात्रा का समापन 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में एक विशाल रैली के साथ होगा। इस यात्रा को लेकर कांग्रेस का दावा है कि यह केवल राजनीतिक अभियान नहीं बल्कि लोकतंत्र और जनता के अधिकारों की रक्षा की लड़ाई है। हिदायत/ईएमएस 16अगस्त25