-इंडिया गठबंधन 18 अगस्त को बैठक में ले सकता है निर्णय नई दिल्ली,(ईएमएस)। देश के अगले उपराष्ट्रपति को लेकर चुनावी माहौल गरमा गया है। सूत्रों के मुताबिक, 17 अगस्त रविवार को भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में एनडीए उम्मीदवार के नाम पर अंतिम फैसला हो जाएगा। बैठक शाम 6 बजे दिल्ली में होगी। तय उम्मीदवार 21 अगस्त को नामांकन दाखिल करेगा, जिसमें एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। वहीं दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन ब्लॉक 18 अगस्त को बैठक कर अपने उम्मीदवार पर चर्चा करेगा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इसको लेकर विपक्षी नेताओं से लगातार बातचीत कर रहे हैं। जहां तक उपराष्ट्रपति चुनाव कार्यक्रम की बात है तो नामांकन की अंतिम तारीख: 21 अगस्त, नामांकन वापसी की आखिरी तारीख: 25 अगस्त को और वोटिंग व मतगणना 9 सितंबर को होगी। गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई की रात अचानक इस्तीफा दे दिया था। 74 वर्षीय धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक होना था। संभावित दावेदार भाजपा सूत्रों के मुताबिक, पार्टी अपनी विचारधारा से जुड़े वरिष्ठ नेता को उम्मीदवार बना सकती है। चर्चाओं में दो नाम सबसे ज्यादा सुर्खियों में हैं, इनमें थावरचंद गहलोत, कर्नाटक के राज्यपाल और ओम माथुर, सिक्किम के राज्यपाल प्रमुख हैं। एनडीए का पलड़ा है भारी उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर जो गणित बैठाया जा रहा है उसमें एनडीए का पलड़ा भारी नजर आता है। दरसअल लोकसभा में 542 में से एनडीए के पास 293 जबकि इंडिया गठबंधन के पास 234 सांसद हैं। इसी प्रकार राज्यसभा में 240 में से एनडीए को 130 जबकि इंडिया को 79 सांसदों का समर्थन हासिल है। इस प्रकार कुल समर्थन एनडीए के पास 423 और इंडिया के पास 313 सांसद हैं। संख्याबल के लिहाज से इस चुनाव में एनडीए की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है। हिदायत/ईएमएस 16अगस्त25