अहमदाबाद (ईएमएस)| मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक ट्रैवलर मिनी बस डिवाइडर पार कर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गई। सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुए इस दुखद हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुजरात के मेहसाणा और सुरेंद्रनगर जिले के संगीत से जुड़े करीब 20 कलाकार शुक्रवार शाम काशी विश्वनाथ में आयोजित शिव कथा कार्यक्रम में प्रस्तुति देकर लौट रहे थे। शनिवार सुबह जब एक ट्रैवलर बस मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र से गुजर रही थी, तभी वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। सुरवाया थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार से आ रही बस डिवाइडर से टकराने के बाद सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई, इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में गायक हार्दिक दवे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजा ठाकुर, अंकित ठाकुर और राजपाल सोलंकी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की जाँच की जा रही है। जांच कर रही पुलिस की जानकारी में प्राथमिक तौर पर आया है कि संभवत मिनी बस (ट्रेवलर) के चालक की झपकी लग गई और वो इस दौरान डिवाइडर पर तेजी के साथ चढ़ते हुए दूसरी लाइन पर आ गया, जिससे सामने से आ रहे हैं ट्रक से उसकी टक्कर हो गई| इस हादसे में मोहित राव, आशीष व्यास, मोहलिक, नरेंद्र नायक, चेतन कुमार, ऋषिकेश, विपुल, अरविंद, अर्जुन, हर्षद गोस्वामी और ट्रैवलर के ड्राइवर घायल हैं, इनमें से 7 की हालत नाजुक बताई जा रही है| सतीश/16 अगस्त