इंदौर (ईएमएस)। इंदौर में एक महिला की मौत की गुत्थी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सुलझ गई है। कनाड़िया थाना क्षेत्र में रानी (30) नामक महिला की मौत को उसके पति ने पहले सड़क दुर्घटना बताया था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने चौंकाने वाला खुलासा किया। रिपोर्ट के अनुसार महिला के सिर में गोली लगी थी, जिससे उसकी मृत्यु हुई। इसके बाद पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह के अनुसार, मृतक महिला का नाम रानी था, जिसकी शादी ईश्वर से हुई थी। रानी के भाई कृष्णा ने पुलिस को बताया कि ईश्वर स्कूल बस ड्राइवर है और उसका किसी दूसरी महिला के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसी बात को लेकर पिछले तीन साल से पति-पत्नी के बीच लगातार विवाद चल रहा था। पति ईश्वर अपनी पत्नी से तलाक लेना चाहता था। पुलिस के मुताबिक बुधवार को ईश्वर ने रानी के परिवार को फोन करके बताया कि रानी का एक्सीडेंट हो गया है और वह अस्पताल में भर्ती है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पति के दावों की पोल खोल दी। अब पुलिस आरोपी पति से पूछताछ कर रही है ताकि हत्या के पीछे की पूरी कहानी सामने आ सके। प्रकाश/15 अगस्त 2025