:: परिवार की समझदारी ने खोली पोल :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर में ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के परिवार को ठगने के लिए एक शख्स ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर घर में घुसने की कोशिश की। यह थ्री स्टार वर्दी वाला ठग, जिसने राजा की मां के पैर छूकर अपना विश्वास जीतने का प्रयास किया, परिवार की सतर्कता के कारण पकड़ा गया। मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। राजा रघुवंशी की माँ, उमा रघुवंशी ने गुरुवार शाम अपने बेटे विपिन को फोन पर बताया कि एक पुलिसकर्मी घर आया है, जिसने तीन स्टार वाली वर्दी पहन रखी है। शक होने पर विपिन और उनके भाई सचिन तुरंत घर पहुंचे और उस शख्स से पूछताछ की। उसने अपना नाम बजरंग लाल जाट बताया और दावा किया कि वह राजा का दोस्त है और 2021 में उनसे महाकाल मंदिर में मिला था। विपिन को तुरंत शक हुआ, क्योंकि 2021 में कोरोना लॉकडाउन के दौरान राजा कहीं नहीं जाते थे। शक गहराने पर, भाइयों ने आरोपी से पहचान पत्र मांगा। उसने जो आईडी दिखाई, वह नकली निकली। इसके बाद उन्होंने राजेंद्र नगर पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी नीरज बिरथरे ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह न तो पुलिसकर्मी है और न ही रेलवे कर्मचारी। उसने सोशल मीडिया पर राजा रघुवंशी की मौत की खबर देखकर परिवार को ठगने की योजना बनाई थी। इस घटना ने एक बार फिर राजा रघुवंशी के परिवार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। राजा की 11 मई को शादी हुई थी और 2 जून को उनका शव मेघालय में मिला था। इस हत्याकांड में उनकी पत्नी और उसका प्रेमी सहित तीन अन्य लोग जेल में हैं। प्रकाश/15 अगस्त 2025