दरभंगा,(ईएमएस)। दरभंगा में मतदाता सूची को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया के तहत चल रही जांच-पड़ताल के बीच भाजपा ने दावा किया, कि दरभंगा विधानसभा क्षेत्र में 655 डुप्लीकेट वोटर मौजूद हैं। यह आपत्ति भाजपा के बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) लक्ष्मण कुमार ने उठाई है। उन्होंने निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम दो या दो से अधिक जगहों पर दर्ज हैं। बीएलए लक्ष्मण कुमार का कहना है कि उन्होंने चुनाव आयोग को पूरी सूची सौंपी है, जिसमें 655 मतदाताओं का ब्योरा शामिल है। उनके मुताबिक, इनमें अधिकांश अल्पसंख्यक समुदाय से आते हैं। उन्होंने इस मामले पर जिलाधिकारी (डीएम) को भी पत्र लिखा था। हालांकि, चुनाव आयोग ने फिलहाल इस दावे को खारिज करते हुए कहा है कि बीएलए द्वारा दी गई आपत्ति निर्धारित प्रारूप में नहीं थी। दरभंगा के डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार ने शुक्रवार को बयान जारी कर स्पष्ट किया कि 10 अगस्त को लक्ष्मण कुमार द्वारा दी गई सूची के साथ आवश्यक प्रारूप-7 अटैच नहीं था। इसलिए इसे सामान्य परिवाद मानते हुए संज्ञान में लिया गया है। आयोग ने आगे कहा कि निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी की प्रारंभिक जांच में यह आरोप सही नहीं पाया गया है। सूची में जिन नामों को डुप्लीकेट बताया गया था, वे 1 अगस्त 2025 को जारी एसआईआर ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में सही नहीं मिले। बावजूद इसके, विस्तृत जांच अभी जारी है। यदि वास्तव में किसी मतदाता का नाम दो जगहों पर दर्ज पाया जाता है, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी और मतदाता सूची को दुरुस्त किया जाएगा। हिदायत/ईएमएस 16अगस्त25