राष्ट्रीय
कोलकाता,(ईएमएस)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजभवन पहुंच राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस से मुलाकात की। इस दौरान राज्यपाल बोस और उनकी पत्नी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का स्वागत किया। इस मौके पर उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष बिमान बंद्योपाध्याय और मुख्य सचिव मनोज पंत भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने राजभवन में वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस और वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप भट्टाचार्य समेत कई गणमान्य व्यक्तियों से भी मुलाकात की। मीडिया से बातचीत में ममता बनर्जी ने कहा, कि स्वतंत्रता दिवस सभी का है, यह राजनीतिक मतभेदों का दिन नहीं है। हिदायत/ईएमएस 16अगस्त25