पटना,(ईएमएस)। बिहार की नीतीश सरकार ने भूमि मालिकों की सुविधा के लिए राजस्व महाभियान की शुरुआत कर दी है। शनिवार 16 अगस्त से शुरू हुआ यह अभियान अगले एक महीने तक, यानी 20 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान जिन रैयतों के खाता, खसरा, रकबा, जमाबंदी या अन्य जमीन संबंधी दस्तावेजों में गड़बड़ी है, वे उसे ठीक करा सकेंगे। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मुताबिक, इस अभियान में विभागीय कर्मी घर-घर जाकर प्रपत्र बांटेंगे, फिर गांवों में विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में जमीन मालिक अपनी समस्याओं का समाधान कर सकेंगे। राजस्व महाभियान के तहत प्रपत्र वितरण 16 अगस्त से 15 सितंबर तक किया जाएगा, जबकि शिविर का आयोजन 19 अगस्त से 20 सितंबर तक होगा, शिविर का स्थान पंचायत सरकार भवन या अन्य सरकारी भवन होगा। हर हल्का में कम से कम 7 दिन के अंतराल पर दो बार कैंप लगाया जाएगा। इसी के साथ बताया गया है कि जिले, प्रखंड और पंचायतवार शिविरों की जानकारी मुखिया, सरपंच, सचिव और वार्ड सदस्य से ली जा सकती है। साथ ही, यह जानकारी और आवेदन प्रपत्र बिहार भूमि पोर्टल पर भी उपलब्ध हैं। इस अभियान से उन सभी लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है जिनके जमीन संबंधी कागजातों में लंबे समय से त्रुटियां चली आ रही हैं। हिदायत/ईएमएस 16अगस्त25