नई दिल्ली (ईएमएस)। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए मशहूर रहे, लेकिन जब भी टीम को जरूरत पड़ी, उन्होंने बल्ले से भी योगदान दिया। अपने करियर के दौरान उन्हें कई बार नंबर-3 पर बल्लेबाजी का मौका मिला और उन्होंने इस जिम्मेदारी को निभाते हुए प्रभावित किया। हालांकि, हाल ही में इरफान ने खुलासा किया कि एक बार तीसरे नंबर पर उन्हें भेजे जाने पर टीम का एक सीनियर खिलाड़ी बेहद नाराज हो गया था। अपने एक इंटरव्यू में इरफान ने बिना नाम लिए कहा कि उस खिलाड़ी को यह पसंद नहीं आया कि उन्हें ऊपर भेजा गया। उन्होंने बताया, “मैंने कुछ नहीं कहा; मैं उस वक्त काफी युवा था। वो ऐसा खिलाड़ी था जो सोचता था कि वह मुझसे बेहतर बल्लेबाज है। क्रिकेट में कोई स्थायी दोस्ती या दुश्मनी नहीं होती। तब कहा जाता था, ‘ये मुझसे ऊपर क्यों जा रहा है बैटिंग करने?’” इरफान ने साफ किया कि यह खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग या वीवीएस लक्ष्मण में से कोई नहीं था। उन्होंने कहा, “यह दादा नहीं थे। वास्तव में दादा यानी गांगुली तो ऐसे थे जो दूसरों के लिए अपनी पोजिशन छोड़ देते थे।” इरफान ने बताया कि कप्तान ने उस सीनियर खिलाड़ी की बात मानकर उन्हें आगे भेजा, लेकिन वह मैच में जल्दी आउट हो गया। वहीं, उन्होंने यह भी साझा किया कि कभी-कभी सीनियर खिलाड़ियों ने उन पर भरोसा जताकर बड़ी जिम्मेदारियां दीं। उदाहरण के लिए, सचिन तेंदुलकर ने दलीप ट्रॉफी के एक मैच में उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा था। सचिन का मानना था कि अगर अनिल कुंबले गेंदबाजी करने आएं तो इरफान आक्रामक खेल दिखाकर दबाव बना सकते हैं। इरफान ने कहा, “उन्होंने मुझसे कहा कि अगर मैं नीचे के बल्लेबाज की तरह आकर कुछ शॉट खेलूं तो कुंबले परेशान हो सकते हैं और अपनी योजना बदल सकते हैं।” इरफान पठान ने भारत के लिए 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 1,105 रन, वनडे में 1,544 रन और टी20 में 172 रन बनाए। उनके नाम एक टेस्ट शतक और कुल 11 अर्धशतक दर्ज हैं। गेंदबाजी में भी उन्होंने कई मैच जिताने वाले स्पेल फेंके और टीम इंडिया को अहम मौकों पर जीत दिलाई। यह खुलासा इरफान के करियर के उस दौर की झलक देता है जब टीम में सीनियर-जूनियर समीकरण अहम भूमिका निभाते थे। उन्होंने भले ही उस खिलाड़ी का नाम नहीं लिया, लेकिन इतना जरूर साफ कर दिया कि भारतीय क्रिकेट के ‘फैब फाइव’ का इसमें कोई हाथ नहीं था। डेविड/ईएमएस 16 अगस्त 2025