:: विभिन्न वर्गों के खिलाड़ी प्री-क्वार्टर फाइनल में :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन के तत्वावधान में दिल्ली पब्लिक स्कूल, निपानिया में चल रही तीसरी एचएमजी ट्रॉफी विद्यालयीन खुली बैडमिंटन स्पर्धा का रोमांच लगातार बढ़ रहा है। खिलाड़ियों की भारी संख्या में भागीदारी के कारण स्पर्धा को एक दिन बढ़ाकर अब पांच दिन तक आयोजित करने का फैसला लिया गया है। इस टूर्नामेंट में शहर के उभरते हुए शटलरों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। स्पर्धा में कई रोमांचक मुकाबलों के बाद विभिन्न आयु वर्गों के खिलाड़ी प्री-क्वार्टर फाइनल (चौथे दौर) और अगले दौर में पहुंचने में सफल रहे। 11 वर्ष बालक एकल : हर्षवर्धन सिंह राजपूत, अशांक मिश्रा, अर्पण गांधी, अरिंजय कृष्ण बिंजु, विहान बंडी, वेदांत सिंह तोमर, मिलान टेम्भरे, खुश ओसवाल, देवेंद्र यादव, स्वस्तिक करवडे, लक्ष्य पाल, निखिल यादव, रेयांश गुप्ता और विहान डोर्ले ने प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। 13 वर्ष बालिका एकल : गिरिजा जाधव, जन्नत आहूजा, नायशा पुरोहित, कृषा सोलंकी, आरिसा जायसवाल, पहल चडोकर, ईश्मन सलूजा, भव्या जैन, तान्या अग्रवाल और तिविशा जैन दूसरे दौर के मैच जीतकर प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं। 15 वर्ष बालिका एकल : अर्ना बतरा, अधरिका शुक्ला, तमन्ना सिधा, आरोही शेगांवकर, गिरिजा जाधव, अभ्युदय पडाडिया, दिव्या गुर्जर, अर्ना घरिया, कनिष्ठा जैन, रेनी अग्रवाल, दिवा चौकसे, ओजस्वी भलावे, चैताली परमार, तिविशा जैन, जया यादव, पहल चडोकर और तनवी दुबे ने प्री-क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई। 11 वर्ष बालिका एकल : मायरा सोनी, आरिशा जायसवाल, साव्या जोशी, वाणी जैन, ईश्मन सलूजा, जन्नत आहूजा और भव्या जैन ने दूसरे दौर के मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। 15 वर्ष बालक एकल : अवनिश नेकिये, सक्षम गुप्ता, आर्य बम, अक्षत सिन्हा, हर्षवर्धन सिंह, शोभित गुप्ता, चंद्रकांत विश्वकर्मा, समग्र जैन, शौर्य प्रताप सिंह, भव्य चढोकर, गुरमन सिंह गांधी, आदित्य उपाध्याय, और हिमांशु अत्तोलिया ने तीसरे दौर में जगह बनाई। 13 वर्ष बालक एकल : विराज शर्मा, खुश ओसवाल, तेजस झा, आरव अभिचंदानी, सक्षम गुप्ता, अर्श मौर्य, शोभित गुप्ता और पराक्रम त्रिवेदी ने प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। :: तीसरे दौर के रोमांचक मुकाबले :: कई मैचों में खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। 11 वर्ष बालक एकल के तीसरे दौर में रेयांश गुप्ता ने रेयांश सूद को 15-14, 15-14 से हराया। वहीं, अनय जैन ने विराज शर्मा को 15-12, 9-15, 15-14 से और लक्ष्य पाल ने अनय परवाल को 15-7, 14-15, 15-7 से हराया। 13 वर्ष बालिका एकल में भव्या जैन ने मिश्का पटेल को 13-15, 15-7, 15-7 से मात दी। नायशा पुरोहित ने स्वरा वैद्य को 15-9, 15-11 से हराया। नितिशा राय ने आराध्या अग्रवाल को 15-6, 7-15, 15-10 से, गिरिजा जाधव ने झलक तलरेजा को 15-10, 15-8 से और आरिशा जायसवाल ने काव्य हरीश कुमार को 15-7, 15-8 से पराजित किया। स्पर्धा के मुख्य निर्णायक धर्मेश यशलहा ने बताया कि प्रविष्टियां अधिक आने के कारण स्पर्धा को चार दिन के बजाय पांच दिन तक आयोजित किया जाएगा। 17 अगस्त को सुबह 9 बजे से प्री-क्वार्टर फाइनल और दोपहर 3 बजे से क्वार्टर फाइनल मुकाबले होंगे। प्रकाश/16 अगस्त 2025