खेल
16-Aug-2025


इंदौर (ईएमएस)। मध्य प्रदेश वेटरंस टेबल टेनिस कमेटी द्वारा मध्य प्रदेश टेबल टेनिस संगठन के तत्वावधान में प्रथम राज्य मास्टर्स टेबल टेनिस स्पर्धा का इंदौर के अभय प्रशाल में शानदार आगाज हुआ। इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों के पुरुष और महिला खिलाड़ियों ने अपने अनुभव और खेल के प्रति जुनून का प्रदर्शन किया, जिससे शुरुआती दिन ही कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। स्पर्धा के शुरुआती मुकाबलों में अनुभवी खिलाड़ियों का दबदबा साफ नजर आया। पुरुष 70+ वर्ग में इंदौर के प्रमोद सोनी ने दिलीप नजान को (3-0) से, संतोष कौशिक ने गोविंद गोयल को (3-0) से, श्रीराम जाईल ने सुरेंद्र वशिष्ठ को (3-0) से और अमरजीत सिंह मैक ने किशोर करनकर को (3-0) से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। पुरुष 65+ वर्ग में कड़े मुकाबले देखने को मिले। कटनी के सुदामा प्रसाद पटेल ने सूर्यकांत दुबे को (3-1) से और उज्जैन के सुरेश जोशी ने अनिल कुमार तिवारी को (3-1) से हराया। वहीं, इंदौर के सुनील जैन ने अजित नाकाड़े को (3-0) से, दिनेश चौरसिया ने विजय कुमार दीक्षित को (3-0) से, विजय मालवीय ने विवेक बहाले को (3-1) से और विभूति शर्मा ने विजय कुमार को (3-0) से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। पुरुष 60+ वर्ग में ग्वालियर के एस.टी. दहीभासे ने बालकृष्ण गुर्जर को (3-0) से, भोपाल के राजकुमार नामदेव ने शांतनु बनर्जी को (3-1) से, उज्जैन के आशीष श्रीवास्तव ने सतीश डाबरे को (3-0) से और भोपाल के रिजवान अहमद ने पंकज निगम को (3-0) से जीत दर्ज की। इसी तरह, पुरुष 40+ वर्ग में इंदौर के विशाल जोशी, सोमेश झंवर, मनीष जोशी और भोपाल के शैलेश वर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी श्रेष्ठता साबित की। महिलाओं के 40+ वर्ग में भी खिलाड़ियों ने अपने खेल का जलवा बिखेरा। भोपाल की रश्मि सोनी ने रिचा गुप्ता को (3-0) से, संध्या सोमानी ने संध्या पटवा को (3-1) से और संस्मृति मिश्रा ने संध्या नेहलानी को (3-2) से हराकर प्रभावशाली प्रदर्शन किया। यह स्पर्धा आने वाले दिनों में और भी रोमांचक मोड़ लेगी, जहां अनुभवी खिलाड़ी अपने-अपने वर्ग के खिताब के लिए जोर-आजमाइश करेंगे। प्रकाश/16 अगस्त 2025