गुना पुलिस अधीक्षकअंकित सोनी द्वारा वाहनों का निरीक्षण कर की विधिवत पूजा अर्चना गुना (ईएमएस) । मध्याप्रदेश शासन की ओर से पुलिस विभाग को त्वरित सहायता हेतु आत्याहधुनिक सुविधाओं से लेस डायल-112 के रूप में नई सौगात मिली है । अब तक उपयोग में लाई जा रही डायल-100 सेवा की जगह अब अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित डायल-112 वाहन आमजन को तुरंत सहायता प्रदान करेंगे । दिनांक 14 अगस्ते को माननीय मुख्यामंत्री मध्यंप्रदेश शासन डॉक्टेर श्री मोहन यादव जी द्वारा भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से 1200 नए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर आवंटन अनुसार प्रदेश के सभी जिलों के लिए रवाना किया । गुना जिले के लिये 25 वाहन आबंटित होकर बिगत शाम गुना पहुंचे, जिनमें 12 स्कॉर्पियों एवं 13 बोलेरो वाहन हैं । गत दिनांक 15 अगस्तो 2025 को गुना पुलिस लाईन परिसर में पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी द्वारा जिले को प्राप्तह वाहनों का निरीक्षण कर उनमें दी गई आत्याुधुनिक सुविधाओं को जाना एवं वाहनों में उपलब्धो आपातकालीन अपकरणों को बारीकी से जांचा गया एवं जिले में वाहनों के संचालन हेतु वाहनों में तैानात किये जाने वाले पुलिस फोर्स को आवश्याक प्रशिक्षण दिये जाने के निर्देश दिये । तदोपरांत पुलिस अधीक्षक श्री सोनी के द्वारा वाहनों की विधिवत पूजा-अर्चना उपरांत वाहनों के काफिले को हरी झण्डीस दिखाकर शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया एवं स्वणयं भी फ्लेग मार्च में शामिल हुए, इस फ्लेग मार्च के माध्यम से नागरिकों में डायल-112 सेवा के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया । इन हाईटेक डायल-112 वाहनों की विशेषताएं :- • डाटा एनालिटिक्स एवं रियल टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम • डैशबोर्ड एवं बॉडी वर्न कैमरा से लैस • इमरजैंसी में मिनी एंबुलेंस की सुविधा • पहले की तुलना में और तेज़ क्विक रिस्पांस • सभी आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता जिले में थानावार वाहनों का आबंटन :- गुना कोतवाली-2, थाना केंट-3, बजरंगगढ़-1, बमौरी-1, म्या ना-2, फतेहगढ़-1, सिरसी-1, राघौगढ़-2, आरोन-2, विजयपुर-1, धरनावदा-3, चांचौड़ा-2, कुम्भयराज-1, मृगवास-1, जामनेर-1 एवं मधुसूदनगढ़ थाने को 1 वाहन आबंटित किया गया है । इन वाहनों की मदद से किसी भी आपात स्थिति—चाहे अपराध संबंधी हो, सड़क दुर्घटना हो अथवा स्वास्थ्य संबंधी आकस्मिकता हो, सूचना मिलते ही पीडित को तुरंत और प्रभावी सहायता मिल सकेगी । गुना पुलिस की सभी जिले वासियों से अपील है कि किसी भी घटना अथवा आपातकालीन स्थिति में निःसंकोच डायल-112 नंबर पर कॉल कर पुलिस की सहायता प्राप्त करें । सीताराम नाटानी (ईएमएस)