क्षेत्रीय
16-Aug-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। भाजपा नगर मंडल एक के अध्यक्ष सौरभ ठाकुर की मौजूदगी में केन्द्र एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय पं. अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि एवं भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी बूथों में दोनों महान नेताओं की प्रतिमा स्थापित कर पुष्पगुच्छ अर्पित किए गए और श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें स्मरण किया गया। इस अवसर पर नगर मंडल के सभी पदाधिकारी, पार्षद तथा बूथों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। ईएमएस/मोहने/16 अगस्त 2025