क्षेत्रीय
16-Aug-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। स्वतंत्रता दिवस परछिंदवाड़ा मोबाइल एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिले के सांसद विवेक बंटी साहू ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। सांसद ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि देश की अखंडता और संप्रभुता को बनाए रखना हम सभी का दायित्व है। कार्यक्रम में जिले की सभी विधानसभा और ब्लॉकों से करीब 200 रिटेलर्स ने भाग लेकर नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और संगठन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का संकल्प लिया। संचालन पुनीत बिंद्रा ने किया तथा आभार प्रदर्शन मोहन साहू ने किया। बालाजी में शान से लहराया तिरंगा देश की आजादी का 79 वां पर्व नगर के बालाजी पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया। विद्यालय के एसोसिएट डायरेक्टर बी अभिषेक नायडू ने ध्वजारेाहण किया। देश की आजादी में अपना योगदान और बलिदान देनेवाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनकी जयकार कर उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किये गए। इस दौरान बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम लानेवाले होनहार विद्यार्थियों को विद्यालय की ओर से बी रवि नायडू सर स्कालरशिप एन्ड अवार्ड के अंतर्गत पुरस्कार राशि के चैक वितरित किए गए। ईएमएस/मोहने/16 अगस्त 2025