छिंदवाड़ा (ईएमएस)। शनिवार की देर शाम केा अचानक शहर में तेज बारिश हुई। लगभग एक घंटे से ज्यादा लगातार हुई बारिश ने शहर को तरबतर कर दिया। जन्माष्टमी के आयोजन इसबारिश के कारण अस्त व्यस्त होते दिखे। इस बारिश की जरूरत लोगा को थी क्योंकि गर्मी और उमस से लोग बेहाल हो रहे थे। दिन में तेज धूप के बाद दोपहर को भी हल्की सी बारिश शहर में हुई। शाम को तेज हवाएं चली और उसके बाद अचानक गरज चमक के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। शुक्रवार शनिवार के दरमियान भी 17 मिमी के आसपास जिले में बारिश हुई थी। शनिवार की शाम को हुई बारिश ने मौसम में ठंडक घोल दी। ध्यान रहे जिले की औसत वर्षा 1059 मिमी होती है। इस वर्ष अब तक 667 मिमीऔसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में एक जून से अभी तक तहसील छिन्दवाड़ा में 579, मोहखेड़ 571.9, तामिया में 743, अमरवाड़ा में 677, चौरई में 628.6, हर्रई में 990.3, बिछुआ में 541.8, परासिया में 554.2, जुन्नारदेव में 689.4, चांद में 687.5 और उमरेठ में 702.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। ईएमएस/मोहने/16 अगस्त 2025