भोपाल(ईएमएस)। पिपलानी थाना इलाके में स्थित बालाजी फ्रेक्चर अस्पताल की दूसरी मंजिल से कूदकर मानसिक रोगी ने खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। थाना पुलिस के अनुसार कोहेफिजा थाना क्षेत्र स्थित दाता कालोनी में रहने वाले अक्षत मित्तल पिता अजय कुमार मित्तल (37) को इलाज के लिये 14 अगस्त का भर्ती कराया गया था। परिवार वालो ने पुलिस को बताया की अक्षत की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। उसका दस साल से इलाज भी चल रहा था। परिवार वाले उसका इलाज मुंबई-दिल्ली में भी करा चुके थे। 14 अगस्त को उसे दिमागी दौरा पड़ने पर बालाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अक्षत की पांच साल की बेटी है। उसके पिता अजय कुमार मित्तल की न्यू मार्केट और चौक में कपड़े की दो दुकानें हैं। अस्पताल में भर्ती अक्षत ने बीती सुबह करीब सात बजे अस्पताल की दूसरी मंजिल पर जाकर नीचे छलांग लगा दी। सिर में आई गंभीर चोटों के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जॉच कर रही है। जुनेद / 17 अगस्त