क्षेत्रीय
17-Aug-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। कटारा हिल्स थाना इलाके में स्थित भीम नगर में रहने वाले एक पुताई ठेकेदार ने शनिवार-रविवार की दरमियानी रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हादसे के समय उसके परिवार वाले पड़ोस में आयोजित जन्माष्टमी की पूजा में शामिल होने गए हुए थे। इस दौरान वह घर पर अकेला था बाद में जब परिवार वाले वापस आये तो उन्हें हादसे का पता चला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार भीम नगर हॉस्टल के पीछे परिवार सहित रहने वाला डालचंद यादव पिता जुगल किशोर यादव (40) पुताई ठेकेदारी करता था। उसके भाई ने पुलिस को बताया की शनिवार को उन्हें एक काम का पेमेंट मिला था। उन्हें शराब पीने का शौक है, इसलिये पैसा मिलने पर दोनों भाइयों ने शराब पार्टी की। शराब पीने के बाद दोनों घर आ गये। घर के पड़ोस में जन्माष्टमी पूजा चल रही थी। डालचंद ने कहा की वह नहाकर पूजा के लिए चलेगा, इतना कहते हुए वह बाथरूम में नहाने के लिये चला गया। वहीं उसकी पत्नि और बच्चे पूजा में शामिल होने पड़ोस में चले गए थे। इस दौरान भाई राकेश घर के बाहर ही था। काफी देर तक जब डालचंद पूजा में शामिल होने नहीं पहुचां तब रात करीब 12 बजे उसकी बेटी पूजा में शामिल होने के लिए उसे बुलाने घर आई। कमरे में जाने पर उसे पिता का शरीर फांसी के फंदे पर लटका नजर आया। बेटी ने फौरन ही इसकी सूचना राकेश को दी। राकेश ने फौरन ही आसपास के लोगो की मदद से भाई के शरीर फंदे से नीचे उतारा इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने बताया की युवक ने घर में चादर का फंदा बनाकर फांसी लगाई है। मामला कायम कर शव केा पीएम के बादपरिजनों को सौपं दिया गया है। परिवार वालो का कहना है की डालचंद ने किसी तरह की कोई परेशानी की बात नहीं की थी। वहीं जॉच टीम को घटनास्थल मृतक के कमरे की छानबीन के दौरान फिलहाल ऐसा कोई सुराग नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या का कारण साफ हो सके। आगे की जॉच में पुलिस परिवार वालो के डिटेल बयान दर्ज करेगीं जिसके बाद ही आत्महत्या का कारण सामने आने की उम्मीद है। जुनेद / 17 अगस्त