भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल रेलवे स्टेशन पर 15 अगस्त को मुसाफिरो की भीड़ के बीच रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों ने एक नाबालिग बालक को संदिग्ध हालत में घूमता देखा। संदेह होने पर टीम ने सतर्कता दिखाते हुए उसे अपने संरक्षण में लेकर पूछताछ की। नाबालिग ने बताया की उसका नाम करण बैरवा (14) है, और अपने परिवार के साथ वो कुरावर सामपुर, भोपाल में रहता है। किशोर ने आगे बताया की वह अपने परिवार वालो से गुस्सा होकर घर से भाग आया था। इसके बाद आरपीएफ टीम ने पूछताछ करते हुए बालक से उसके परिजनों का मोबाइल नंबर लेकर उनसे संपर्क किया। आरपीएफ टीम ने किशोर के पिता भूरेलाल को सारी बात बताई। पिता ने टीम को बताया कि उनका बेटा करण 14 अगस्त की शाम से लापता था, और काफी तलाश करने के बाद कोलार थाने में मामला दर्ज कराया था। बेटे के मिलने की खबर मिलते ही पिता भूरेलाल ने कोलार पुलिस को सूचना दी और थाना पुलिस के साथ आरपीएफ पोस्ट पहुंचे। इसके बाद किशोर को उसके परिजनों को सौंप दिया गया। जुनेद / 17 अगस्त