राज्य
17-Aug-2025
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा अंचल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयुष मेडिकल एसोसिएशन, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, विश्व हिंदू परिषद और आरोग्य भारती कोरबा के संयुक्त तत्वाधान में एक वृहद् नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का 153 लोगों ने लाभ उठाया। संस्थान के संस्थापक नाड़ी वैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा, नाड़ी वैद्या डॉ. वागेश्वरी शर्मा और नाड़ी वैद्य डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा ने अपनी चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान कीं। पंचकर्म एक्यूप्रेशर थेरेपिस्ट डॉ. राजकुमार पटेल ने एक्यूप्रेशर पॉइंट द्वारा उपचार और संबंधित जानकारी प्रदान की। शिविर में नि:शुल्क परामर्श, औषधि वितरण और मधुमेह जांच की गई। साथ ही, स्वास्थ्य पत्रिकाएं भी नि:शुल्क प्रदान की गईं। नाड़ीवैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा ने स्वस्थ मन और तन के लिए भोजन में संतुलन की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने हितभुक, मितभुक और रितभुक आहार के महत्व को समझाया और बताया कि इन तीन प्रकार के आहार सेवन से स्वास्थ्य की रक्षा होती है। शिविर को सफल बनाने में लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल, कोषाध्यक्ष लायन गजेंद्र राठौर और संरक्षक लायन सुधीर सक्सेना ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसके अलावा, विभिन्न फार्मा कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भी औषधियों की उपलब्धता और वितरण में सहयोग किया। शिविर में मधुमेह, ब्लड प्रेशर, दमा, बवासीर, माइग्रेन, पथरी और विभिन्न प्रकार के वातरोग, कफज रोग, पित्तज रोग और चर्मरोग से पीड़ित मरीजों ने लाभ उठाया। साथ ही, योग और प्राणायाम का विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया I इस अवसर पर अंचलवासियों ने आयोजकों और चिकित्सकों को धन्यवाद और साधुवाद दिया। उन्होंने निशुल्क परामर्श और उपचार सेवाओं की सराहना की और अपने रोगों से मुक्त होने का विश्वास जताया। 17 अगस्त / मित्तल