ग्वालियर ( ईएमएस ) | 69वीं जिला स्तरीय क्रिकेट चयन ट्रायल प्रतियोगिता (अंडर-14, अंडर-17 व अंडर-19 बालक वर्ग) का आयोजन अब 21 से 22 अगस्त तक किया जाएगा। यह चयन ट्रायल खेल एवं युवा कल्याण विभाग, खेल परिसर कंपू के क्रिकेट मैदान पर प्रतिदिन सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 बजे तक चलेगा। पहले ये ट्रायल 18 अगस्त से आयोजित की जा रही है। 21 अगस्त को अंडर-17 और 19 आयु वर्ग में होगी, जबकि अंडर-14 आयु वर्ग की ट्रायल 22 अगस्त को होगी। ट्रायल में भाग लेने वाली प्रतिभागी अपने साथ तीन प्रतियों में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म (संकुल प्रमाणीकरण सहित), जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, समग्र आईडी और पिछले दो वर्षों की अंकसूची अनिवार्य रूप से लेकर आएं। दस्तावेजों के अभाव में प्रतिभागी चयन के लिए उपयुक्त नहीं मानी जाएंगी