क्षेत्रीय
17-Aug-2025


ग्वालियर ( ईएमएस )| अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की मध्यप्रदेश राज्य इकाई का द ग्रेट महाराजा अग्रसेन नाटक 31 अगस्त को शाम 4:30 बजे जेयू के अटल सभागार में शुरू होगा। प्रस्तुति मुंबई के 35 कलाकार देंगे। संस्था के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राकेश अग्रवाल ने बताया कि प्रस्तुति की अवधि ढाई घंटे रहेगी। इसमें दर्शक महाराज अग्रसेन के जीवन, उनके शासन की रीतिनीति और सामाजिक समरसता एवं न्याय व्यवस्था देखेंगे। नाटक के निर्माता रायपुर के योगेश अग्रवाल हैं। निर्देशन प्रदीप गुप्ता का रहेगा। इसके गीतों को आवाज पद्मश्री सुरेश वाडकर और सुरभि गुप्ता ने दी है। मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री मोहन यादव रहेंगे। विशिष्ट अतिथि मप्र विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, महापौर डॉ शोभा सिकरवार और राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रमेश गर्ग होंगे। अध्यक्षता संस्था के नेशनल चेयरमैन प्रदीप मित्तल करेंगे।