ग्वालियर ( ईएमएस ) | मध्यप्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर एसोसिएशन की ओर से प्रांतीय अधिवेशन की तैयारियां तेज हो गई हैं। इस संबंध में 18 अगस्त को शाम 4 बजे से रोशनी घर स्थित श्रम कल्याण केंद्र में होगी। विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन ग्वालियर के सचिव जेपी नामदेव ने बताया कि बैठक में 5 सितंबर को होने वाले प्रांतीय अधिवेशन की तैयारियों और कार्य विभाजन के संबंध में जिम्मेदारी तय की जाएगी। बैठक में पेंशनर्स की ज्वलंत एवं जायज मांगों पर भी चर्चा होगी। इस अधिवेशन में मांग पत्र तैयार किया जाएगा। इस प्रांतीय अधिवेशन में ऐसे सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा, जिनकी उम्र 75 वर्ष हो चुकी है। बैठक में मुख्य रूप से प्रांतीय उपाध्यक्ष जेपी नामदेव, राजेश शर्मा, एनआर अतरोलिया, मदनलाल गुप्ता, केएन गुप्ता आदि शामिल होंगे।