राज्य
17-Aug-2025
...


- आरोपी के कब्जे से चोरी के दो वाहन तथा कुछ दिन पहले चोरी किया एक JBL कम्पनी की स्पीकर बरामद भोपाल(ईएमएस)। दिनाक 28/07/2025 को फरियादी सौरभ चौधरी निवासी थ्री ईएमई सेन्टर बैरागढ भोपाल ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया की मैं मनुआभावन टैकरी अपनी कार से घुमने गया था। कार को पार्किग मे खडी किया था। जब वापस आया तो मेरी कार का काँच टूटा हुआ था तथा कार मे लगा JBL कम्पनी का स्पीकर तथा नगदी 7000/-रूपये कोई अज्ञात चोर कार का काँच तोडकर चोरी कर लिया। फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमाक 469/2025 धारा 331(4),305(A) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था । शहर मे हो रही चोरी, नकबजनी की घटनाओ पर लगाम लगाने तथा आरोपीयो की धरपकड हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोहेफिजा तथा स्टाफ की टीम गठित कर टीम को लगाया गया था, जो मनुआभावन टैकरी तथा आसपास हो रही चोरियो के आरोपीयो की तलाश के दौरान मुखबिर सूचना पर सन्देही योगेश दाँगी को अभिरक्षा मे लेकर हिकमत अमली से पूछताछ करने पर आरोपी के कब्जे से कार से चोरी किया JBL कम्पनी का स्पीकर तथा आरोपी की निशादेही पर अन्य अपराधो मे चोरी गई एक एक्टीवा एवं हीरो स्प्लेण्डर मोटर सायकल जप्त की गई है ।आरोपी के कब्जे से करीब 150000/-(डेढ लाख रूपये)का मसरूका जप्त किया गया । गिरफ्तार आरोपी- योगेश दाँगी पिता लक्ष्मी नारायण दाँगी उम्र 26 साल निवासी सिंगार चोली एयरपोर्ट रोड कोहेफिजा भोपाल बरामद मसरूका -- अप.क्र.469/25 धारा 303(2) बीएनएस – एक JBL का स्पीकार कीमती 10000/-रू अप.क्र.726/23 धारा 379 भादवि मे मो0सा0 इंजन नंबर HA16AGHHF6266 कीमती 80000/-रू अप.क्र.691/23 धारा 379 भादवि मे मो0सा0 इंजन नंबर JF50E83115959 कीमती 60000/-रू आरोपी के कब्जे से कुल 150000/- रूपये का मसरूका जप्त किया गया सराहनी भूमिका : थाना प्रभारी –निरीक्षक कृष्ण गोपाल शुक्ला, सउनि दीपक मानकर , प्रआर 413 ज्ञानेन्द्र द्विवेदी, प्रआर 208 आलोक तिवारी, आर 3687 आलीशान। जुनैद / हरि / 17 अगस्त, 2025