राज्य
17-Aug-2025


:: कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश, 16 सितंबर को होगी पैरेंट्स-टीचर मीटिंग :: इंदौर (ईएमएस)। मध्यप्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक की त्रैमासिक परीक्षाएं 28 अगस्त से 9 सितंबर तक आयोजित की जाएंगी। लोक शिक्षण संचालनालय ने इस संबंध में सभी संभागीय संयुक्त संचालकों और जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। परीक्षा के प्रश्न पत्र विमर्श पोर्टल पर भेजे जाएंगे, ताकि राज्य स्तर पर उनकी गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके। :: परीक्षा के बाद अभिभावकों से संवाद :: परीक्षाओं के बाद, छात्रों की प्रगति पर चर्चा करने के लिए 16 सितंबर को सभी स्कूलों में पेरेंट्स-टीचर मीटिंग (PTM) होगी। इस मीटिंग में अभिभावकों को उनके बच्चों की उत्तर पुस्तिकाएं दिखाई जाएंगी। इस व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए, संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारी कम से कम 10-10 स्कूलों का निरीक्षण करेंगे। परीक्षाओं के परिणाम 20 सितंबर तक विमर्श पोर्टल पर अपलोड करने होंगे। परीक्षा की समय सारणी भी स्कूलों के नोटिस बोर्ड पर लगा दी जाएगी। :: अगले साल से अपार आईडी होगी अनिवार्य :: एक और महत्वपूर्ण निर्देश में बताया गया है कि शैक्षणिक सत्र 2026-27 से हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी की परीक्षाओं के लिए अपार आईडी अनिवार्य कर दी जाएगी। यह एक स्थायी शैक्षणिक आईडी (Automated Permanent Academic Account) है, जो छात्रों के लिए यूडीआईएसई पोर्टल पर आधारित होगी। हालांकि, इस शैक्षणिक सत्र (2025-26) में कक्षा 9वीं से 12वीं के लिए यह आईडी भरना वैकल्पिक होगा। प्रकाश/17 अगस्त 2025