क्षेत्रीय
22-Aug-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। सूखीसेवनिया थाना इलाके में स्थित जंगल से अज्ञात चोर गड़रियों के डेरे से लाखों रुपए कीमत की 83 भेड़ें चुराकर ले गए। घटना के समय फरियादी और उसके साथ आये डेरे के अन्य लोग सो रहे थे, सुबह उठने पर उन्हें भेड़े चोरी हो जाने की जानकारी लगी। थाना पुलिस के अनुसार ग्राम पाल जिला पाली राजस्थान निवासी गोवर्धन देवासी पुत्र धन्नालाल (45) ने बताया की वह गड़रिया है, और उसकी स्वयं की भेड़े हैं। वह अपने समाज के अन्य गड़रियों के साथ राजस्थान से भेड़ चराने के लिए भोपाल आया था। कुछ दिनो पहले सभी गडरियो ने एकता नगर सूखीसेवनिया का जंगल चुना था, और वहीं डेरा डाल लिया। मंगलवार-बुधवार की रात सभी गड़रिये अपने डेरे पर सो रहे थे, और भेड़े एक जगह इकट्ठा थी। रात गहराने पर उनकी नींद लग गई, अगली अल-सुबह नींद खुलने पर गोवर्धन ने देखा तो उसकी 210 भेडो में से 83 भेड़े चोरी हो गई थी। रात के समय अंधेरे का फायदा उठाकर अज्ञात चोर भेड़े चोरी कर ले गये, जिसकी भनक भी उन्हें नहीं लग सकी। चोरी गई भेड़ो की कीमत लाखो रुपये बताई गई है, हालांकि पुलिस ने फिलहाल उनकी कीमत 50 हजार दर्ज की है। जॉच के बाद अज्ञात के खिलाफ मामला कायम कर पुलिस ने आगे की छानबीन शुरु कर दी है। जुनेद / 22 अगस्त