भोपाल(ईएमएस)। टीटी नगर थाना इलाके में रहने वाली जेपी अस्पताल की नर्स की अचानक घर में ही बेसुध होने के बाद मौत गई। परिवार वाले उन्हें इलाज के लिये अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उनकी मौत हो गई। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तुलसी टावर के पीछे 99 की लाइन में रहने वाली 60 वर्षीय सरोज मनी श्रीवास जेपी अस्पताल में स्टाफ नर्स थीं। उनके पति एएसआई के पद से रिटायर्ड हुए हैं। उनकी बड़ी बेटी शादी होने के बाद विदिशा में रहती है, और छोटी बेटी उनके साथ ही रहती है। उनका एक मकान में कोलार इलाके में बन रहा है। बीती रात करीब 11 बजे उनकी बेटी डॉगी को घुमाने के लिए घर से बाहर ले गई थी वहीं पति कोलार में बन रहे निर्माणधीन मकान का काम देखने गए हुए थे। इधर बेटी जब वापस आई तो उसे मॉ सरोज मनी बिस्तर पर बेसूध लेटी नजर आई। उसने आवाज लगाने के साथ ही उन्हें हिला-डुलाकर जगाने का प्रयास किया लेकिन उनके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई। घबराई बेटी ने फौरन ही पिता को फोन कर बताया इसके बाद पिता जल्द ही घर आए और पत्नी को अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां कुछ घंटे चले इलाज के बाद डॉक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुचीं पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौपं दिया। शुरुआती जॉच में परिवार वालो ने पुलिस को बताया है की सरोज को बीपी और शुगर की बीमारी थी। बीमारी के कारण बीते कुछ दिनों से उनके पैर में लगातार सूजन आ रही थी। आशंका है की बीमारी के कारण ही उनकी मौत हुई है। हालांकि पुलिस का कहना है, कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण साफ हो सकेगा। जुनेद / 22 अगस्त