क्षेत्रीय
22-Aug-2025
...


-बेचने के लिये छिपाकर रखे थे, पुलिस ने किया गिरफ्तार भोपाल(ईएमएस)। जहांगीराबाद थाना पुलिस ने इलाके में दो स्थानो से ई-रिक्शा चोरी के मामले में दो आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किये गये रिक्शा बरामद किये है। टीआई जहांगीराबाद भोजराज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की बीती 12 अगस्त को फरियादी सईद पिता अब्दुल लतीफ (58) निवासी बागफरहत अफजा ऐशबाग ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया की उसका ई-रिक्शा जहांगीराबाद इलाके में रास्ते में खराब हो गया था, जिसके कारण लाल परेड ग्राउंड के पास पर खडा कर वह अपने घर चला गया था। बाद में जब वह वापस पहुंचा तो पता चला की उसका वाहन चोरी हो चुका है। इसी तरह 14 अगस्त को अन्य फरियादी नन्दू शर्मा पिता मदनलाल शर्मा (48) निवासी अहीर मोहल्ला, जहाँगीराबाद ने अपनी शिकायत में बताया की रात के समय वह अपने ई रिक्शा को नीलम पार्क के पास खडा करके घर चला गया था। रात के समय अज्ञात आरोपी उसे चोरी कर ले गया। दोनो ही मामलो में पुलिस ने अज्ञात आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर जॉच शुरु की। पुलिस टीम ने दोनो घटना स्थल के आस-पास लगे करीब 40-50 सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाले, जिसमें संदेहियो का हुलिया हाथ लगा। हुलिये के आधार पर टीम ने बुधवार को मुखबिर से मिली ई-रिक्शा चोरी करने वाले दोनो आरोपियो को घेरांबदी कर दबोच लिया। एक आरोपी की पहचान रमेश राजपूत पिता देवनारायण राजपूत (22) निवासी अहीरमोहल्ला, जहागींराबाद स्थाई पता, ग्राम सुजारा थाना हैदरगढ (यूपी) और दूसरे की पहचान रामसिंह यादव पिता घनश्याम यादव निवासी, पीपल चौराहा करौंद निशातपुरा के रुप में हुई। दोनो आरोपी मेहनत-मजदूरी का काम करते है। पूछताछ में पता चला की उन्होनें चोरी गए एक ई-रिक्शा को सीआई कालोनी और दूसरे को नीलबड मे छिपाकर खडा किया है, जिसे बेचने की फिराक मे ग्राहक की तलाश कर रहे थे। आरोपियों की निशानदेही पर टीम ने करीब तीन लाख कीमत के दोनो ई-रिक्शा जप्त कर लिये। पुलिस आरोपियो का अपराधिक रिकार्ड खंगालने के साथ ही उनसे वाहन चोरी की अन्य वारदातो के बारे में पूछताछ कर रही है। जुनेद / 22 अगस्त