क्षेत्रीय
22-Aug-2025
...


- शोर मचाने पर भाग गया, पुलिस ने दबोचा भोपाल(ईएमएस)। कोहेफिजा थाना इलाके में विवाहिता का नहाते समय पड़ोसी द्वारा चोरी छिपे अशलील वीडियो बनाने की घटना सामने आया है। महिला के शोर मचाने पर आरोपी वहॉ से फरार हो गया जिसे बाद में पुलिस ने दबोच लिया। थाना पुलिस के मुताबिक 26 वर्षीय महिला ने अपनी शिकायत में बताया की वह घरेलू महिला है, और परिवार सहित एयरपोर्ट रोड स्थित दाता कॉलोनी में किराये से रहती है। इस मकान में अन्य किरायदार भी रहते हैं। महिला और उसके आरोपी पड़ोसी किरायेदार कॉमन बाथरूम का उपयोग करते हैं। बीते दिन सुबह के समय महिला बाथरूम में नहा रही थी। मौका पाकर आरोपी पड़ोसी किरायेदार रवि चंद्रवंशी बाथरूम के वेटिंलेशन से चोरी-छिपे उसका अशलील वीडियो बनाने लगा। महिला को कुछ अहसास हुआ और वेटिंलेशन की तरफ देखने पर उसे रवि चंद्रवंशी वीडियो बनाता नजर आया। उसे देख महिला ने शोर मचाया जिसके बाद आरोपी फौरन ही वहां से भाग गया। बाद में पीड़िता ने सारी बात परिवार वालो को बताई और थाने जाकर शिकायत की। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी रवि चंद्रवंशी के खिलाफ बीएनएस की धारा 77, 79 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। जुनेद / 22 अगस्त